आतंकी समूह आतंकवाद के लिए कर रहे बच्चों का इस्तेमाल

आतंकी समूह आतंकवाद के लिए कर रहे बच्चों का इस्तेमाल
Spread the love

आतंकी गतिविधियों में 15 साल से कम उम्र के बच्चों का इस्तेमाल युद्ध अपराध होने के बावजूद 15 देशों के कम से कम 58 आतंकी गुट उनका इस्तेमाल धड़ल्ले से हिंसा फैलाने के लिए कर रहे हैं। चरमपंथी हिंसा प्रभावित देशों में आतंकी संगठन लगातार बच्चों की भर्तियां कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप की आतंकवाद विरोधी एजेंसियां अफ्रीका और एशिया में आतंकी गुटों की ओर से जारी भर्तियों को लेकर सतर्क हैं और इस दिशा में कार्रवाई कर रही है।

एजेंसियों के तथ्यों के मुताबिक, आईएसआईएस युवाओं को जिस गति से अपने संगठन में शामिल कर रहा है, वह अभूतपूर्व है। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़ाकों में 34 देशों के युवाओं की पहचान की गई है। जेसिका ट्रिस्को डारडेन, एक आतंकवाद विशेषज्ञ ने अमेरिकी उद्यम संस्थान में प्रकाशित एक पेपर में कहा कि सरकारों को यह समझना चाहिए कि कैसे युवा लोग हिंसक चरमपंथी समूहों में प्रवेश करते हैं और उन्हें इन समूहों के प्रति आकर्षित होने से रोकने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

‘टैकलिंग टेररिस्ट्स एक्सप्लॉयटेशन ऑफ यूथ’ शीर्षक वाला यह पेपर कट्टरवाद विरोधी दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालता है, साथ ही सरकारों को बढ़ते खतरे से निपटने के लिए इसमें शामिल होने की जरूरत बल देता है।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!