ब्लश करते हुए लाल हो गई थीं अनुष्का

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के दौरान हमेशा ही अनोखे अंदाज में लोगों को हंसाते गुदगुदाते नजर आते हैं। नए कलाकारों से लेकर वरिष्ठ तक, सभी लोग द कपिल शर्मा शो के सेट पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ हुआ था जब वो बतौर मेहमान कपिल के सेट पर पहुंची थीं और बातचीत के दौरान कॉमेडियन के वनलाइनर सुनकर ब्लश करने लगी थीं।
दरअसल बातचीत में अनुष्का ने कहा कि कपिल हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है। तुम खुद को ही देख लो, तुम्हारे पीछे तुम्हारी पत्नी है। हालांकि कपिल ने मजाक करते हुए इसपर रिप्लाई किया कि वो क्या करेगी, वो तो खुद ही हाथ जितनी है। इसपर अनुष्का को हंसी आ गई। लेकिन अगली लाइन सुनकर अनुष्का शर्म के मारे ब्लश ही करने लगीं।