सलमान ने जैकलीन को दी थी सलाह

सलमान ने जैकलीन को दी थी सलाह
Spread the love

मनी लॉन्ड्रींग के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ मिरर सेल्फी वायरल होने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस चर्चा में आ गई हैं। सुकेश और जैकलीन के अफेयर को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। इसी बीच सलमान खान का एक बयान भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जैकलीन के बारे में बात करते हुए उन्हें बेवकूफ कहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरी बात और सलमान ने आखिर जैकलीन को क्यों कहा बेवकूफ।
दरअसल सलमान खान लॉकडाउन के दिनों की बात करते हुए उस समय के बारे में बता रहे थे जब वो अपने कुछ साथियों के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस में मस्ती कर रहे थे। उन दिनों कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था और इंडस्ट्री में भी सारे काम बंद चल रहे थे। सलमान अपने दोस्तों के साथ फार्महाउस में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे।

इस दौरान जैकलीन भी सलमान के साथ ही थीं। मौज-मस्ती के साथ साथ सब लोग खेती के गुर भी सीख रहे थे। सलमान ने बताया कि जैकलीन वर्कआउट करने के लिए ट्रेडमिल का इस्तेमाल करती थीं, इसलिए उन्होंने जैकलीन को खेती करने की सलाह दी लेकिन वो नहीं मानीं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!