उर्फी जावेद ने शेयर किया नया बोल्ड वीडियो

उर्फी जावेद ने शेयर किया नया बोल्ड वीडियो
Spread the love

अभिनेत्री उर्फी जावेद ने रविवार को इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भी उर्फी अपना अनोखा अंदाज दिखा रही हैं।

वीडियो में उर्फी के दो लुक दिखाई दे रहे हैं एक मेकअप से पहले और एक मेकअप के बाद का है। मेकअप से पहले का उनका लुक डल लग रहा है, जबकि मेकअप के बाद वह खूबसबूरत लग रही हैं। इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड पर कोई रैप सॉन्ग बज रहा है। इस वीडियो के नीचे उर्फी जावेद के एक फैन ने लिखा, रेड ड्रेस पर काला तिल। वहीं अन्य यूजर्स ने दिल वाली इमोजी बनाकर उर्फी जावेद को प्यार दिया है। हाल ही में उर्फी जावेद ने नया खुलासा किया था। उनका कहना था कि उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस कलनावत के कारण टीवी शो अनुपमा खोया था। उर्फी ने अपने एक इंटरव्यू में पारस कलनावत से ब्रेकअप की वजह का भी खुलासा किया था। उर्फी ने पारस के साथ अपने रिलेशनशिप को बचपने में की गई गलती बताया। उन्होंने कहा, मैं उसे रिलेशनशिप नहीं मानती। बचपने में की गई गलती थी। एक महीने में ही मैं ब्रेकअप करना चाहती थी।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!