बारात का स्वागत करेंगी फराह और जोया

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर जबरदस्त खबरें चर्चा में हैं। आए दिन उनकी शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात सुर्खियां बटोर रही हैं। विक्की और कटरीना ने अभी तक अपनी शादी को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जिस तरह की खबरें आ रही हैं उससे लग रहा है कि यह शादी बड़ी धूमधाम से होने वाली है। 9 दिसंबर को विक्की और कटरीना शादी करेंगे और उनका यह जश्न तीन दिनों तक चलेगा। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में कन्फर्म्ड मेहमानों का नाम भी सामने आ गया है।
एक वेबसाइट को मिली जानकारी के अनुसार वरुण धवन की फिल्मों जैसे बदरीनाथ की दुल्हनिया और हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया के निर्देशक शशांक खैतान इस शादी में शामिल होने वाले पहले कंफर्म मेहमान हैं। शशांक की विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम बना रहे हैं। ऐसे में शशांक का नाम इस लिस्ट में होना लाजिमी है। इसके साथ ही तीन नाम ऐसे भी हैं जो कंफर्म बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर, फराह खान और जोया अख्तर भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं और शादी में पहुंचेंगे। करण जौहर बॉलीवुड के लगभग हर फंक्शन का हिस्सा होते हैं और कटरीना व विक्की से उनके टर्म अच्छे हैं। ऐसे में वह दोनों की साइड से ही इस पार्टी का हिस्सा बनेंगे।