विपक्ष का चेहरा बनने की तैयारी में टीएमसी

विपक्ष का चेहरा बनने की तैयारी में टीएमसी
Spread the love

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद और अशोक तंवर को अपने पाले में करके टीएमसी ने इसका सबूत दे दिया था, अब खबर है कि कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भी टीएमसी शामिल नहीं हो रही है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बनर्जी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी शामिल नहीं होगी।

इससे पहले टीएमसी के एक नेता ने कहा था कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में भी टीएमसी कांग्रेस के साथ समन्वय नहीं करेगी। संसद सत्र में कांग्रेस के साथ पार्टी सहयोग नहीं करेगी। हालांकि, आमजन के हित से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पार्टी अन्य विपक्षी दलों का साथ जरूर देगी।

 

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!