कपिल शर्मा को सुनाया था मजेदार किस्सा

कपिल शर्मा को सुनाया था मजेदार किस्सा
Spread the love

सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। इससे पहले आयुष लवयात्री में नजर आए थे लेकिन इस फिल्म में उन्होंने एकदम हटके रोल किया है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा और सलमान खान कुछ समय पहले मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्मों को लेकर तो बात की ही साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी कुछ कहा।

 

आयुष शर्मा ने अर्पिता संग शादी को लेकर भी एक ऐसा किस्सा बताया जो उनके लिए काफी शर्मिंदगी भरा था। आयुष ने सलमान खान बहन अर्पिता से साल 2014 में नंवबर में शादी रचाई थी। दरअसल बारात लाते वक्त आयुष हड़बड़ी में आमिर खान के ऊपर गिर गए थे। आपको बताते हैं कि कैसे हुआ था यह सब और कैसे आयुष शर्मा आमिर खान से जा टकराए थे।

नवंबर 2014 के दौरान आयुष शर्मा और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी। शादी के उस फंक्शन से जुड़े कई किस्से आयुष ने कपिल शर्मा के साथ साझा किए। कई किस्से तो ऐसे भी थे, जिन्हें सुनकर फैंस भी हैरान रह गए।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!