रितेश और करण कुंद्रा के बीच हुई भयंकर लड़ाई

बिग बॉस के सीजन 15 में चार कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, राखी सावंत और उनके पति रितेश शामिल हैं। सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने घर में वीआईपी सदस्यों के रूप में एंट्री की है, जो आते ही नॉन वीआईपी सदस्यों को निशाने पर ले रहे हैं। यही हाल ‘वीकेंड का वार’ में भी देखने को मिल रहा है। सलमान खान के सामने सभी एक-दूसरे को टार्गेट करते दिखे और अब रविवार को ऐसा ही होने वाला है। दरअसल, बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें नेहा धूपिया घर में एंट्री करेंगी और इस दौरान घर में वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच एक मजेदार टास्क होगा, जिस वजह से कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान करण और राखी के पति रितेश के बीच बहस भी हो जाती है, जिस वजह से घर में हंगामा होगा।
हाल ही में, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 15 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें नेहा धूपिया अपनी अदालत लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा धूपिया घर में जज बनकर आई हैं और फिर सभी कंटेस्टेंट नेहा की तीखे सवालों का सामना कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि नेहा करण से पूछती हैं कि 8 हफ्ते हो गए हैं खेल को, आपने यहां किया क्या है? तो करण कहते हैं कि मैंने प्यार किया है। इस पर नेहा कहती हैं, ‘प्यार भी खुलकर नहीं किया है। ऐसे क्यों रहता है। सामने आजा।’ वहीं, निशांत से नेहा कहती हैं कि आप जीतना नहीं चाहते हैं। नेहा ये भी कहती है कि अब मजा आया है शो में, क्योंकि ये चार आए हैं।