पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम

पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम
Spread the love

हर कोई अपने जीवन में बेहतर करने के लिए, एक अच्छा जीवन व्यापन करने के लिए मेहनत करता है। कोई नौकरी करता है, कोई अपना खुद का काम करता है, तो कोई कुछ और। लेकिन कुल मिलाकर लोग दिन-रात मेहनत करके कुछ पैसे कमा पाते हैं। इन पैसों से वो अपना घर चलाते हैं, अपने लिए खाने-पीने का इंतजाम करते हैं, बच्चों को पढ़ाते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही कुछ पैसों को सही जगह पर निवेश भी करते हैं। अपनी कमाई में से कुछ पैसे को लोग इसलिए निवेश करते हैं, ताकि भविष्य में ये पैसा उनके काम आ सके और उनकी जरूरतों को पूरा कर सके। ऐसे में अगर आप भी निवेश को लेकर ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो हम आपको सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की विकास पत्र स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। यकीन मानिए इस स्कीम में आपको कई लाभ मिल सकते हैं।

दरअसल, ये पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम है, जो एक सेविंग्स स्कीम है। इसमें मौजूदा समय में 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इंडिया पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम का मैच्योरिटी समय 124 महीने (10 साल 4 महीने) का है, जिसमें ये पैसा दोगुना हो जाएगा।

इस स्कीम में आप कम से कम 1 हजार रुपये से और अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं। इसमें सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है, जिसमें आप एक हजार से लेकर बाकी निवेश करने वाले पैसों से ये सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं।

इन सर्टिफिकेट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है। इस स्कीम का सबसे बड़ा लाभ है कि इसमें ब्याज अच्छा है, जिसकी वजह से गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न मिलता है। वहीं, इस स्कीम में जोखिम भी नजर नहीं आता है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!