माता-पिता का मोबाइल पर व्यस्त रहना ठीक नहीं

बच्चों में यदि टेलीविजन देखने की आदत बढ़ रही है तो इसे छोटे बच्चों के खराब विकास से जोड़ा जाता है। लेकिन एक नए अध्ययन में पता चला है कि टीवी देखते वक्त बच्चों से बात करना इसके नकारात्मक असर को बहुत हद तक कम कर देता है। नए शोध के मुताबिक, माता-पिता जितना ज्यादा समय टीवी देखते वक्त बच्चों से बात करने में गुजारते हैं उतनी ही बच्चों में स्कूल में जिज्ञासा बढ़ती है।
‘प्लोस वन जर्नल’ में छपे निष्कर्ष बताते हैं कि प्री स्कूल के दौरान माता-पिता से टीवी देखते वक्त चर्चा करने वाले बच्चों में किंडरगार्टन में जाने के बाद जिज्ञासा का स्तर ज्यादा पाया गया। कम संसाधन वाले परिवारों के बच्चों के लिए शोध करने वाली लेखिका प्राची शाह ने बताया कि अकेले टीवी देखना या बच्चों के टीवी देखते वक्त माता-पिता का मोबाइल पर व्यस्त रहना ठीक नहीं। शोधकर्ताओं ने 1,500 प्री स्कूल बच्चों के दैनिक टीवी देखने और माता-पिता के बातचीत की आवृत्ति का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है।