अंकिता लोखंडे – विक्की जैन की शादी की रस्में शुरू

इन दिनों देशभर में शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में मनोरंजन जगत में भी इसकी धूम मची हुई है। बीते दिनों कई जानी- मानी हस्तियां शादी के इस पवित्र में बंध चुकी हैं। वहीं, कई ऐसे भी जो जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। एक ओर जहां विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों पर है, तो वहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन भी अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बंधे हुए। कपल की शादी की खबर सामने आते ही फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
इसी बीच अभिनेत्री ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अंकिता और उनके बॉयफ्रेंड विक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की दोनों मुण्डावर बांधे नजर आ रहे हैं, जो शादी के दिन होने वाले दूल्हा-दुल्हन को बांधा जाता है। इन तस्वीरों के सामने आते ही अब फैंस कपल को बधाई देते नजर आ रहे हैं।
वहीं, कुछ यूजर्स इन तस्वीरों को देख असमंजस में है कि अभिनेत्री ने शादी कर ली है। हालांकि, यह तस्वीरें शादी की नहीं बल्कि शादी से पहले होने वाली रस्मों की है। अंकिता आज अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर सकती है। अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अंकिता ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘पवित्र।’