जया ने बिग बी के आउटफिट को लेकर कह दी ऐसी बात

जया ने बिग बी के आउटफिट को लेकर कह दी ऐसी बात
Spread the love

टेलीविजन के मशहूर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट और खास मेहमान शो के होस्ट अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर काफी मस्ती- मजाक करते नजर आते हैं। वहीं, दर्शकों को भी बिग बी का ये खास अंदाज बेहद पसंद आता है। यह शो शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो बना हुआ है। बीते 21 सालों से यह शो दर्शकों का खूब मनोरंजन करते आ रहा है।

21 साल लंबे अपने इस सफर को तय करते हुए इस शो ने अब एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए है। ऐसे में इस खास मौके का जश्न मनाने शो में पहुंचीं अमिताभ बच्चन की बेटी और उनकी नातिन। इस दौरान शो में पहुंचीं श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने बिग बी के साथ शो पर ढेर सारी मस्ती की।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!