17 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म पुष्पा

साउथ के सुपर स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इस समय उनकी नई फिल्म ‘पुष्पा’ चर्चा में है। अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ये फिल्म तेलुगु भाषा में बनी है जो अब तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज होने को तैयार है। फैंस को काफी दिनों से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार था, जो अब पूरा होने को है। फिल्म पुष्पा का नया पोस्टर आ चुका है, जिसके बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं। दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ‘पुष्पा द राइज’ 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को मनीष शाह ने बनाया है और इसका निर्देशन सुकुमार अभिनीत ने किया है।