अमेरिका: कई राज्यों में फैला ओमिक्रॉन

अमेरिका के कई राज्यों में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की तादाद में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का स्थानीय प्रसार भी बढ़ा है। न्यूयॉर्क में शनिवार को ओमिक्रॉन के तीन नए मामले आए, इस तरह कुल मामले आठ हो गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने कहा कि न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन का सामुदायिक प्रसार शुरू हो चुका है, जबकि अस्पताल डेल्टा संक्रमण के मरीजों के भर्ती होने से दबाव में हैं। तीस दिनों में संक्रमण दर दोगुनी हो चुकी है।
वहीं, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में गैर-आवश्यक प्रक्रियाओं पर रोक लगाने का अधिकार दिया है। शनिवार को मेसाचुसेट्स और वाशिंगटन में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए। इससे पहले न्यू जर्सी, जॉर्जिया, पेनसिलवैनिया, मैरिलैंड, नेब्रास्का, मिनिसोटा, कैलिफोर्निया, हवाई, कोलोराडो और यूटा में ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है।