औरंगाबाद में ऑनर किलिंग

औरंगाबाद जिले में एक लड़की को गैर जाति के लड़के से विवाह करना भारी पड़ गया। लड़की के परिजनों ने रविवार की रात उसकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात परिजन थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। औरंगाबाद जिले में एक 19 वर्षीय लड़की ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इससे नाराज उसकी मां और भाई ने रविवार की रात उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मां-बेटे थाने पहुंकर पुलिस के सामने गुनाह भी कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।