ओमिक्रॉन का खतरा: लॉकडाउन नहीं

ओमिक्रॉन का खतरा: लॉकडाउन नहीं
Spread the love

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बावजूद दिल्ली में अभी लॉकडाउन लागू होने की आशंका नहीं है। इसकी जगह संक्रमण दर बढ़ने पर सरकार कोविड के अपने ग्रेडेड रेस्पॉस एक्शन  प्लान (गैप) पर काम करेगी। अलग-अलग रंगों में ग्रैप चार चरणों में लागू होगा। इसकी शुरुआत संक्रमण दर के .5 फीसदी पर पहुंचने से होगी। आगे इसके पांच फीसदी पहुंचने पर ही पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति बनेगी। दिल्ली में संक्रमण दर अभी 0.11 फीसदी के करीब है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, लॉकडाउन लगाने की जगह मामले बढ़ने पर सरकार ग्रैप लागू करेगी। साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि नए वैरिएंट से बचने के लिए पहले की तरह मास्क लगाएं। वैक्सीन लगवाने वालों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। जैन एक बार फिर मांग की है कि केंद्र सरकार ऑमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट बैन करे।

दरअसल, बीते अगस्त में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने ग्रैप को औपचारिक तौर पर मंजूरी दे दी थी। दिल्ली सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया था। इसमें संक्रमण दर के हिसाब से चार कलर कोड तय किए गए थे। संक्रमण दर 0.5 फीसदी पर पहला चरण शुरू होना है।

 

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!