आईजीआई पर कुप्रबंधन

ओमिक्रॉन की दस्तक ही नहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वालों की जमा भीड़ भी चिंता का कारण बन गई है। ना तो समाजिक दूरी का ठीक से प्रबंधन हो पा रहा है और ना ही भीड़ प्रबंधन। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लगने वाली बेतरतीब भीड़ हर उस प्रोटोकॉल को तोड़ती नजर आ रही है जिसे कोविड-19 के लिए बनाया गया था। डायल ही नहीं डीडीएमए और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट का प्रबंधन भी फेल साबित हो रहा है।
एक तरफ ओमिक्रॉन की दस्तक ने चिंता बढ़ाने का काम किया है तो दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट की सोशल मीडिया पर वायरल भीड़ ने होश उड़ा दिए है। विभिन्न देशों से पहुंचने वाले विमान व यात्रियों की एक जगह एकत्रित भीड़ सभी के लिए चंता का सबब बन गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जहां इस भीड़ को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर कहा है कि हवाई अड्डे और नागरिक उड्डयन अधिकारियों को ऐसी स्थितियों को और अधिक समझदारी से संभालना चाहिए।
बेशुमार भीड़ को संभालने की व्यवस्थाएं होनी चाहिए, जिम्मेदारों को इसमें दिलचस्पी दिखानी होगी। उधर, सोशल मीडिया पर वायरल इस भीड़ को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली एयरपोर्ट, कोविड-19 टेस्ट लैब कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश दिया गया।