पाकिस्तान पुलिस का दावा

पाकिस्तान के सियालकोट में ईश निंदा के आरोप में श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि भीड़ कपड़ा फैक्ट्री को आगे के हवाले करना चाहती थी। यही नहीं भीड़ फैक्ट्री के मालिक की भी हत्या करना चाहती थी। मामले में पुलिस अब तक 26 प्रमुख समेत कुल 131 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फैक्ट्री के महाप्रबंधक और श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा की बर्बर हत्या करने वाली भीड़ ने कई बोतलों में पेट्रोल इकट्ठा कर रखा था। भीड़ फैक्ट्री को आग के हवाले करने के साथ-साथ उसके मालिक की भी हत्या करना चाहती थी। भीड़ फैक्ट्री मालिक की पिटाई कर रही थी, तभी पुलिस आ गई और उसे बचा लिया।