करीना के बाद उनकी मेड भी कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। उन पर आरोप था कि उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था और कई पार्टियों में शामिल हुई थी। जिसके बाद करीना के घर को कोविड नियमों के अनुसार सील कर दिया गया है। अब खबर है कि करीना कपूर की मेड को भी कोरोना हो गया है। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया था कि वे कोरोना संक्रमित हैं और आइसोलेशन में रहकर कोविड नियमों का पालन कर रही हैं। फिलहाल सैफ अली खान इस समय मुंबई से बाहर हैं और करीना कपूर अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ घर में क्वारंटाइन हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
खबर के मुताबिक कथित तौर पर करण जौहर के यहां फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर कुछ सेलेब्स ने मिलकर सेलिब्रेशन किया था, जिसमें करीना भी शामिल हुई थी। इसके बाद वे कोविड पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद बीएमसी ने उनकी घर सील कर दिया था। करीना और अमृता के संपर्क में आए सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच करवाई थी। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा और आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं फिलहाल उन दोनों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।