बेटी के साथ अनुष्का-विराट दक्षिण अफ्रीका

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली बेटी वामिका के साथ गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गये हैं। भारत 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को टीम के अन्य सदस्यों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्हें एयरपोर्ट पर बस से उतरते हुए टीम के साथ स्पॉट किया गया। विराट जैसे ही बस से उतरे उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से बेटी वामिका की फोटो नहीं खींचने का अनुरोध किया। उन्होंने पैपराजी से कहा, बेबी की फोटो मत लेना।
अनुष्का जब बस से उतरी थी उन्होंने गोद में बेटी वामिका को पकड़ा हुआ था। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ब्लैक ट्रैकसूट और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे। इसके बाद वामिका और उनकी नैनी को एयरपोर्ट पर कतार में देखा गया।