Happy Birthday Harshdeep Kaur

Happy Birthday Harshdeep Kaur
Spread the love

हर्षदीप कौर जो आज की जेनरेशन की पसंदीदा सिंगर हैं, लेकिन इन्होंने कोई पॉप गाना गाकर नहीं बल्कि अपनी सूफी आवाज का जादू बिखेरकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हर्षदीप को सबसे पहले पहचान मिली फिल्म रंग दे बसंती के गाने ‘एक ओंकार’ से। अपनी अनूठी और रूहानी आवाज से हर्षदीप हर किसी को दीवाना बना देती हैं। उनकी आवाज ही नहीं उनका पहनावा भी उन्हें  सबसे अलग बनाता है। हर्षदीप कौर परफार्मेंस देते समय ज्यादातर अपने सिर पर पगड़ी पहने नजर आती हैं। आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। दर्शक तो हर्षदीप के गानों को खूब पसंद करते ही हैं, इसके साथ ही वे इंडस्ट्री में भी निर्देशकों की पसंदीद सिंगरों में से एक बन गई हैं। हर्षदीप कौर ने न सिर्फ हिंदी बल्कि पंजाबी, तमिल, उर्दू और मलयालम में भी गाने गाए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!