शमिता के फैसले पर शिल्पा को हुआ गर्व

शमिता के फैसले पर शिल्पा  को हुआ गर्व
Spread the love

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में दर्शकों को आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। शो अब अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फिनाले में पहुंचने के लिए अब सभी कंटेस्टेंट्स काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच शो में बीते दिनों प्रसारित हुए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार वालों से बात करने का मौका दिया गया।

वीडियो कॉलिंग के जरिए घरवालों से बातचीत करवाने के लिए बिग बॉस ने एक कठिन शर्त भी रखी थी। इस शर्त के तहत अपने घरवालों से बात करने के लिए हर कंटेस्टेंट को प्राइस मनी में से एक निश्चित राशि कटवानी थी।

बिग बॉस की शर्त को मानते हुए घर के सभी सदस्यों ने अपनी प्राइस मनी कम करवाते हुए घर वालों से बात की। उमर रियाज, निशांत भट्ट समेत सभी सदस्यों ने प्राइज मनी के बदले अपने घरवालों का चयन किया। लेकिन शमिता शेट्टी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

शमिता ने कहा कि प्राइस मनी अकेले उनकी नहीं है, इसलिए वह इसे नहीं कटवाएंगी। अपने फैसले के साथ ही शमिता ने अपनी मां से बात ना करने का चुनाव किया। शमिता के इस फैसले और समझ पर जहां हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो वहीं उनकी बड़ी बहन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने उनके इस कदम का जमकर समर्थन किया।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!