छेड़खानी करती नजर आईं अंकिता लोखंडे

मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आखिरकार अपने लंबे रिलेशनशिप के बाद अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। हाल ही में हुई शादी के बाद अब अभिनेत्री की शादी के बाद के रस्म में चल रही हैं। अभिनेत्री अपनी शादी की ही तरह इन रस्मों को भी काफी जोश और उत्साह के साथ पूरा कर रही हैं। शादी की तस्वीरें और वीडियोज के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में अंकिता ससुराल में हो रही रस्में निभाती नजर आ रही हैं।
सामने आई वीडियो में शादी की रस्मों के बीच भी अभिनेत्री का चुलबुला और मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। दरअसल, वीडियोज में अंकिता रस्में करते हुए भी अपने पति विक्की के साथ छेड़खानी करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।