तेजस्वी से दूर होना चाहते हैं करण कुंद्रा

बिग बॉस 15 में इस वक्त अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश। जहां पिछले कई सीजन्स में हमने देखा है कि घर में कई रिश्ते बनें और बड़ी मजबूती के साथ एक-दूजे के लिए खड़े रहे तो वहीं दूसरी तरफ इस सीजन में करण कुंद्रा किसी भी लड़ाई में तेजस्वी के साथ नहीं खड़े हुए। जिसकी वजह से पिछले हफ्ते उन्हें सलमान खान ने वीकेंड के वार में काफी फटकार भी लगाई थी। हालांकि उसके बावजूद भी करण पर इसका कोई असर नहीं दिखा, बल्कि अन्य दोस्तों की तरह वो भी तेजस्वी के खिलाफ नजर आए।
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को कहा, ‘मैं अब ये सब हैंडल नहीं कर पा रहा हूं और मुझे लगता है मैं इस काबिल नहीं हूं कि रिश्ते संभालूं। मैं इस रिश्ते को यहीं खत्म करना चाहता हूं फिलहाल इस घर में उसके बाद बाहर जाकर देखेंगे कि हम इसे कैसे संभालते हैं। करण ने कहा तेरी कुछ बातें हैं जो मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही हैं जिससे मैं काफी हर्ट हो रहा हूं।