लोकसभा व राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रहा। विपक्ष ने मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए दोनों सदनों में हंगामा किया। इसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूं कि अजमेर दरगाह शरीफ विस्फोट की एफआईआर में इंद्रेश कुमार का नाम दर्ज था। वह भाग्यशाली हैं कि मोदी सरकार सत्ता में आई नहीं तो वह उस स्थान पर होते जहां अन्य हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज वह आवाज हैं जो गांधीवादी, नेहरूवादी विचारधाराओं का अनुसरण करते हैं। राजनीति के लिए धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाले सभी लोग राहुल जी से ईर्ष्या करते हैं और उनसे डरते हैं। राहुल गांधी एक ऐसे परिवार से आते हैं जो कभी नहीं डरता और मजबूती से लड़ता है।
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि विपक्ष के सभी नेता मिलकर काम कर रहे हैं। सरकार अपने रुख पर बहुत सख्त है कि निलंबित सदस्यों को माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बिना किसी कारण के दंडित किया जाता है, हमें निलंबित सदस्यों और सभी विपक्षी नेताओं के साथ बैठना होगा।