ओमिक्रॉन से चेता नेपाल

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों में अब तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप अब 11 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में अब तक 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, तेलंगाना में 8, कर्नाटक में 8, केरल में 7, गुजरात में 5, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश(1) तमिलनाडु(1) बंगाल(1) और चंडीगढ़ में (1) मरीज मिले हैं।
नेपाल में ओमिक्रॉन के खतरा को देखते हुए 67 देशों से आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए अपने खर्च पर सात दिनों के लिए होटल में क्वारंटीन रहना अनिवार्य कर दिया गया है। सात दिनों के बाद कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अतिरिक्त सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने और पॉजिटिव रिपोर्ट वाले व्यक्ति को सरकारी क्वारंटीन केंद्र में भेजा जाएगा।