सलमान के सामने होंगे जॉन और अक्षय

अभिनेता आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। आयुष्मान के ये कहने के बाद कि कंटेंट आधारित सिनेमा ओटीटी के लिए सबसे मुफीद है, इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखने के मामले में हिंदी सिनेमा एक नया रिकॉर्ड भी बना सकता है। आयुष्मान ने ये भी मान लिया है कि किसी भी भाषा की फिल्म की सिनेमाघरों में कामयाबी के लिए उसे देखने पूरे परिवार का एक साथ आना जरूरी है। पारिवारिक मनोरंजक फिल्मों के पैमाने पर फेल रही कुछ और फिल्में इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं और दिलचस्प बात ये है कि इनमें से तीन फिल्में एक ही दिन अलग अलग ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की ये फिल्म 17 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर गुपचुप तरीके से रिलीज हो गई। प्राइम वीडियो ने न तो इस फिल्म को लेकर कहीं कोई डुगडुगी बजाई और न ही किसी तरह की होर्डिंग या विज्ञापन ही यशराज फिल्म्स की इतनी बड़ी पिक्चर के अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर प्राइम वीडियो ने जारी किए। सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इसे ओटीटी पर ठीक उसी दिन रिलीज किया गया जिस दिन अभिनेता आर माधवन की पहली अंग्रेजी सीरीज ‘डीकपल्ड’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। दिलचस्प तथ्य यहां ये भी है कि माधवन को ही सैफ से पहले फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ ऑफर हुई थी और माधवन के मना करने पर इसमें सैफ की एंट्री हुई। माधवन इन दिनों यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट की एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं।
और, अब बात उस दिन की जिस पर सारे जमाने की निगाहें अभी से लगी हुई हैं। ये दिन है अगले हफ्ते का शुक्रवार यानी 24 दिसंबर। इस दिन रिलायंस एंटरटेनमेंट की दो साल से अटकी फिल्म ‘83’ रिलीज हो रही है। निर्देशक कबीर खान की इस पेशकश की इसके ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही खूब तारीफें हो रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए इसके सितारे देश दुनिया घूम रहे हैं और माना जा रहा है कि हिंदी फिल्मों के मामले में ये फिल्म साल 2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन सकती है। लेकिन इसी दिन कम से कम तीन ओटीटी ने इस फिल्म की राह मुश्किल करने की ठान रखी है।