‘ब्रह्मास्त्र’ को मिला नया लक्ष्य

सिनेमा अब एक उत्सव है और हिंदी सिनेमा का ऐसा बड़ा उत्सव अगले साल 9 सितंबर को होने की उम्मीद बंधने लगी है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म सीरीज ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली कड़ी ‘शिवा’ का मोशन पोस्टर जब से सामने आया है, पूरे देश में इसके स्पेशल इफेक्ट्स, इसकी कहानी और इसमें रणबीर कपूर के अभिनय को लेकर खूब बातें हो रही हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी एक साथ रिलीज होगी और इसे दक्षिण भारत में प्रस्तुत करने जा रहे हैं बाहुबली सीरीज के निर्देशक एस एस राजामौली। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यहां ये गौरतलब है कि निर्देशक एस एस राजामौली को देश का दिग्गज निर्देशक बनाने वाली फिल्म सीरीज बाहुबली को हिंदी में करण जौहर ने ही प्रस्तुत किया था। तब से करण और राजामौली की दोस्ती चली आ रही है। अब राजामौली ने घोषणा की है कि वह अयान मुखर्जी की कृति फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दक्षिण की चार भाषाओं- तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे। भारतीय पौराणिक कथाओं और आधुनिक दुनिया के संगम से बनी इस काल्पनिक महागाथा को हालांकि आईएम़डीबी की अगले साल की सबसे चर्चित फिल्मों की सूची में आठवां स्थान ही मिला है लेकिन दर्शकों में फिल्म को लेकर बहुत उत्सुकता है।