अपना 34वां जन्मदिन मना रही स्नेहा उल्लाल

अपना 34वां जन्मदिन मना रही स्नेहा उल्लाल
Spread the love

स्नेहा उल्लाल का जन्म 18 दिसम्बर 1987 में मशकट में हुआ था। इस साल वो अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2005 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने कम फिल्मों में काम किया। स्नेहा काफी समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहीं, जिसकी वजह अभिनेत्री ने एक मीडिया बातचीत के दौरान बताई। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें हम आपको बताने जा रहे हैं।

स्नेहा उल्लाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ से की थी। इस फिल्म से दबंग खान ने स्नेहा उल्लाल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। स्नेहा उल्लाल ने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा था अभिनेत्री की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से की जाने लगी थी। उस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में आया कि सलमान खान ऐश्वर्या राय को टक्कर देने के लिए स्नेहा उल्लाल को फिल्म जगत में लाए हैं। हालांकि ऐश्वर्या की तरह स्नेहा उल्लाल बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने में सफल नहीं हुई। उनकी पहली ही फिल्म पर्दे पर असफल रहीं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!