अब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘पुष्पा’

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही एक्साइटमेंट बना हुआ था। इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने से पहले ही इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। शुक्रवार को सिनेमा घरों की स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद ‘पुष्पा’ हिट साबित हुई है। जिससे फिल्म मेकर्स और पुष्पा की स्टारकास्ट के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है। जो लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं जा पाए हैं, उनमें फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट बना हुआ है। अगर आप भी कोविड के चलते या फिर किसी और वजह से ‘पुष्पा’ बड़े पर्दे पर देखने नहीं जा पाए हैं तो कोई बात नहीं, अब आपका मनोरंजन करने के लिए जल्द ही ‘पुष्पाः दा राइज’ को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज कर दिया जाएगा।