दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस वक्त दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं। वह अपनी फिल्म शहजादा के लिए राजधानी में शूटिंग कर रहे हैं, जो कि नवंबर 2022 में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली की सर्दी में धुएं निकल रहे हैं। इस फोटो में वह हंसते हुए यूनिट के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि दिल्ली की इस सर्दी में सांसे थम रही हैं।
वीडियो में कार्तिक ने फिल्म शहजादा के क्रू को भी कैमरा दिया। फिल्म शहजादा का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन कर रहे हैं। फिल्म में कृति सनेन भी हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छुपी में काम किया है। फिल्म शहजादा में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी सहायक भूमिकाओं में होंगे।