55 लाख के करीब पहुंची कोरोना से मरने वालों की संख्या

जापान के सम्राट नारुहितो ने शनिवार को छह मिनट के एक वीडियो के जरिये लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। पत्नी मासाको के सामने बैठे नारुहितो ने उन देशों के प्रति चिंता जताई, जिनकी टीकों तक पहुंच नहीं है और जहां उचित अस्पताल प्रणालियों का अभाव है।
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण दुनिया भर में नए साल के रंगारंग उत्सव धूमिल हो गए। हालांकि कुछ देशों ने सार्वजनिक जश्न मनाया लेकिन पेरिस से कुआलालंपुर तक अधिकांश शहरों में नागरिक समारोह रद्द कर दिए गए। इस बीच, दुनिया में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 55 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 28.85 करोड़ हो गई है।
पेरिस में आधी रात बिना किसी आतिशबाजी या डीजे सेट के ही बीती। यहां पूरे शहर में अधिकारियों ने एक वैज्ञानिक पैनल की सलाह के बाद आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। कुआलालंपुर में पेट्रोनास टॉवर्स पर पारंपरिक आतिशबाजी के अलावा दुनिया भर में कई आयोजन रद्द कर दिए गए। नीदरलैंड में जहां चार से ज्यादा लोगों के समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क और स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजन स्थलों पर काफी सख्ती बरती गई।