स्पाइडर मैन बनी ब्लॉकबस्टर

स्पाइडर मैन बनी ब्लॉकबस्टर
Spread the love

टॉम हॉलैंड स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ को 16 दिसंबर को भारतीय थिएटर्स में रिलीज किया गया था। फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था। स्पाइडर मैन को लेकर भारतीय दर्शकों में किस कदर दीवानगी है, इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के लिए दर्शकों ने एडवांस में ही टिकट बुक कर लिए थे। रिलीज के पहले दिन ही स्पाइडर-मैन नो वे होम ने शानदार कमाई की थी। महज 10 दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए अब 18 दिन हो चुके हैं लेकिन अब भी दर्शकों में इसे लेकर क्रेज बना हुआ है और फिल्म बंपर कमाई कर रही है। स्पाइडरमैन- नो वे होम को यह सफलता ऐसे वक्त में हासिल हुई है, जब कई बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में जूझती रही हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!