एआर रहमान की बेटी खातिजा ने की सगाई

म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह एआर रहमान की बेटी खातिजा ने साल 2022 की शुरुआत में फैंस को एक ऐसा सरप्राइज दिया है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। एआर रहमान की बेटी खातिजा ने सगाई कर ली है और ये गुड न्यूज उन्होंने ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। खास बात ये है कि खातिजा ने अपने बर्थडे यानी 29 दिसंबर के दिन सगाई की है और अब उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। खातिजा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपना खूबसूरत लुक और अपने पार्टनर के बारे में बताया है। वहीं खातिजा के पिता एआर रहमान ने बेटी के पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया।
दरअसल, खातिजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों से बना एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक तरफ खातिजा की तस्वीर है और दूसरी तरफ उनके मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद की तस्वीर लगी हुई है। रियासदीन पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि खातिजा पिंक कलर के आउटफिट में काफी सुंदर लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ है लेकिन उनका मास्क भी उनके आउटफिट से मैच हो रहा है। वहीं, कोलाज में दूसरी तरफ रियासदीन शेख मोहम्मद की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को लगाया गया है, जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे हैं।