इमरान खान को विपक्ष ने कहा ‘चोर’

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर विदेशों से मिले पैसे को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इमरान ने न सिर्फ पैसा चुराया और छिपाया, बल्कि लोगों को लूटा भी है। जियो न्यूज के अनुसार, मरियम ने कहा कि लगातार हो रहे खुलासे और मिल रहे सबूत, पीटीआई को नीचे लाने के लिए काफी हैं।
उन्होंने कहा, इतिहास में इस तरह की गंभीर धोखाधड़ी व घोटालों के पीछे कोई अन्य पार्टी नहीं रही है। उन्होंने पूछा, क्या पाकिस्तान के इतिहास में इमरान खान जैसा भ्रष्ट, झूठा और साजिशकर्ता शासक हुआ है? पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की शाजिया मारी ने भी इमरान खान को चोरी करने वाला बताया।