पगड़ी उछालने की अमेरिकी सरकार ने की निंदा

पिछले सप्ताह एक अज्ञात हमलावर ने सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सिख टैक्सी चालक पर हमले की कड़ी निंदा की है। ब्यूरो ने इसे व्यथित करने वाला हमला करार दिया और कहा कि वह ऐसी नफरत-आधारित हिंसा की निंदा करता है। दोषी को पकड़ना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी विविधता हमें मजबूत बनाती है, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी।
इससे पहले नवजोत पाल कौर ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में यह घटना 4 जनवरी की बताई गई थी। इसमें एक व्यक्ति एयरपोर्ट के बाहर एक सिख टैक्सी चालक पर हमला करता दिखाई दे रहा है। नवजोत ने बताया कि यह वीडियो एयरपोर्ट के बाहर खड़े एक अन्य व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में एक हमलावर सिख टैक्सी चालक को अपशब्द कहता है और उसे घूंसे मारता है। वह उसकी पगड़ी भी उतार देता है। नवजोत ने कहा कि वह इस तथ्य को उजागर करना चाहती है कि समाज में नफरत कायम है।
उधर, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी इस हमले को लेकर चिंता जताई है। दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि यह दुखी करने वाली घटना है। हमने मामले को अमेरिकी प्रशासन के साथ उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच का आग्रह किया है।