दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश का सितम

मसूरी के लालटिब्बा, बुरांशखंडा, सुवाखोली समेत कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। चकराता में बर्फबारी के कारण जाम की स्थिति बन गई है। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है।
उत्तराखंड में आज भी बारिश, बर्फबारी जारी है। जिससे पूरे राज्य में खून जमाने वाली ठंड पड़ रही है। लोग घरों में दुबके हुए हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने का अनुमान है।
दिल्ली में हो रही बारिश ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनवरी में शनिवार को सबसे ज्यादा 46.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले सात जनवरी, 1999 में 46 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में उत्तरी दिल्ली (नरेला, अलीपुर), पश्चिम-दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी।