बंगाल में बुरा हाल

कोरोना की तीसरी लहर में भी महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर आ गया है। महाराष्ट्र के बाद बंगाल में सर्वाधिक सक्रिय केस हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 51 हजार के पार पहुंच गई है। यह संख्या देश में कुल सक्रिय मामलों की 10.88 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या 51 हजार 384 है। वहीं, महाराष्ट्र में इससे करीब तीन गुना ज्यादा 1 लाख 45 हजार 198 सक्रिय केस हैं।
दरअसल पिछले माह से ही महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल उन शीर्ष तीन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के सक्रिय केस सबसे ज्यादा हैं। पिछले सात दिनों में बंगाल में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 19.68 फीसदी हो गई है। यह देशभर में सबसे ज्यादा है।