‘वेधा’ के रूप में दिखाई देंगे ऋतिक रोशन

तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन विलेन की भूमिका में दिखा देने वाले हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ‘वेधा’ की भूमिका में दिखाई देंगे। एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में पूरी की है। इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है ऐसे में दर्शकों में इस फिल्म को लेकर रोमांच बना हुआ है। अब ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फैंस को एक सरप्राइज मिलने वाला है। दरअसल फिल्म के निर्माताओं ने उनके जन्मदिन पर ऋतिक का पहला लुक जारी करने का ऐलान किया है।
फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक के फर्स्ट लुक की जानकारी ट्विटर के माध्यम से देते हुए बताया,’विक्रम वेधा’: ऋतिक फर्स्ट लुक टुमॉरो…टीम विक्रम वेधा ऋतिक रोशन के फर्स्ट लुक को ‘वेधा’ के रूप में कल उनके जन्मदिन पर जारी करेगी। कल यानी 10 जनवरी को ऋतिक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म में उनका पहला लुक रिलीज होना जाहिर तौर पर फैंस के साथ ही ऋतिक के लिए भी तोहफे से कम नहीं है।