अभिजीत बिचुकले पर भड़कीं नेहा भसीन

कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो “बिग बॉस 15” अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में इस बार का ‘वीकेंड का वार’ कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है। हाल ही में आए प्रोमो के मुताबिक रविवार को बिग बॉस के घर में कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स अपने फेवरेट सदस्य को सपोर्ट करते हुए नजर आऐंगे। इस दौरान नेहा भसीन और अभिजीत के बीच जमकर लड़ाई होती है।
इस प्रोमो वीडीयो में नेहा भसीन बिग बॉस के कंटेस्टेंट अभिजीत को घर में उनके बर्ताव को लेकर फटकार लगाती हैं। नेहा ने कहा, “अगर पैर की जूती बोलोगे तो अंदर आकर जूते से ही मारूंगी”। यह सुनते ही अभिजीत ने जवाब में कहा, “अगर ये किया तो मेरी भाभी तुझे टकला कर देंगी।” ऐसा स्टेटमेंट देकर उन्होंने न केवल नेहा को बल्की सलमान को भी अचमभे में डाल दिया।