ये अभिनेत्री निभाएंगी मंजुलिका का किरदार

निर्देशक अनीस बज्मी सालों पहले आई अपनी भूतिया फिल्म “भूल भुलैया” का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस सीक्वल में अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भुमिका ने नजर आएंबे। वहीं अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका का किरदार निभा सकती हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार विद्या बालन और ‘भूल भुलैया’ के निर्देशक अनीस बज्मी का समीकरण 2011 का है, जब अभिनेत्री ने उनकी फिल्म ‘थैंक यू’ में एक कैमियो रोल किया था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विद्या बालन फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में वापसी करेंगी या नहीं।