भाजपा नेता नाईक के खिलाफ शिकायत का खात्मा

महिला थाने ने अमोनकर को पत्र लिखकर कहा है कि मामले में पीड़ित महिला से जवाब तलब किया गया था। महिला ने लिखित में शिकायत का खंडन किया है, इसलिए कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता।
गोवा के भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मिलिंद नाईक के खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई कथित सैक्स स्कैंडल की शिकायत का खात्मा हो गया है। पीड़ित महिला ने लिखित में आरोपों का खंडन किया है, इसलिए महिला थाने ने शिकायत का निपटारा कर दिया।
कांग्रेस नेता संकल्प अमोनकर ने मिलिंद नाईक के एक सेक्स स्कैंडल में शामिल होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का निपटारा करते हुए महिला थाने ने अमोनकर को पत्र लिखकर कहा है कि मामले में पीड़ित महिला से जवाब तलब किया गया था। महिला ने लिखित में शिकायत का खंडन किया है, इसलिए कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता।