मोहसिन खान को नाम बदलने के लिए मिली धमकी

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के फेम एक्टर कार्तिक यानी मोहसिन खान को तो सभी जानते हैं और उनकी एक लंबी फैन फॉलोइंग है, लेकिन एक और एक्टर हैं जिनका नाम है मोहसिन खान। ये एक्टर अभी एक्टिंग इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहा है। मोहसिन खान सावधान इंडिया में दिखाई देने के साथ ही कई सीरियल्स में छोटे रोल निभाते नजर आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सावधान इंडिया फेम मोहसिन खान को सोशल मीडिया पर नाम बदलने के लिए धमकाया जा रहा है।
मोहिसिन खान कई टीवी शोज में छोटे किरदार निभाते हैं। उनका कहना है कि कुछ लोगो सोशल मीडिया पर उन्हें नाम बदलने के लिए धमका रहे हैं और इसी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए भी कहा जा रहा है। इस पूरे वाकये के बाद मोहसिन ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।