मोहसिन खान को नाम बदलने के लिए मिली धमकी

मोहसिन खान को नाम बदलने के लिए मिली धमकी
Spread the love

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के फेम एक्टर कार्तिक यानी मोहसिन खान को तो सभी जानते हैं और उनकी एक लंबी फैन फॉलोइंग है, लेकिन एक और एक्टर हैं जिनका नाम है मोहसिन खान। ये एक्टर अभी एक्टिंग इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहा है। मोहसिन खान सावधान इंडिया में दिखाई देने के साथ ही कई सीरियल्स में छोटे रोल निभाते नजर आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सावधान इंडिया फेम मोहसिन खान को सोशल मीडिया पर नाम बदलने के लिए धमकाया जा रहा है।

मोहिसिन खान कई टीवी शोज में छोटे किरदार निभाते हैं। उनका कहना है कि कुछ लोगो सोशल मीडिया पर उन्हें नाम बदलने के लिए धमका रहे हैं और इसी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए भी कहा जा रहा है। इस पूरे वाकये के बाद मोहसिन ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मोहसिन ने मीडिया हाउस से बात करते हुए बात करते हुए बताया, “मुझे मंगलवार को किसी अनजान यूजर का मैसेज आया कि अगर मैंने अपना अकाउंट डिलीट नहीं किया और तीन दिन के अंदर अपना नाम नहीं बदला तो अच्छा नहीं होगा।” मोहसिन ने स्थानिय पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहां पर मुझे साइबर क्राइम सेल पर रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा गया है।

इस बारे में मोहसिन का कहना है कि जिस अकाउंट से उन्हें मैसेज किया गया था उस इंस्टाग्राम आईडी को भी डिलीट करने को कहा गया है। मोहसिल उस इंसान पर सख्त कार्रवाई चाहते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ये सारी चीजें तब से फेस करनी पड़ रही हैं जब से उनके नाम से जुड़ी कहानियां कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सामने आना शुरु हुई हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार लोगों को समझाने का प्रयास किया  कि मैं और (मोहसिन-कार्तिक) दोनों अलग-अलग हैं बस नाम ही एक है। नाम की वजह से मुझे बिना वजह के ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। उम्मीद है कि लोग इस बात को समझेंगे कि हम दोनों ही अलग हैं। मैं एक कलाकार हूं और अपने काम पर ध्यान देना चाहता हूं।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!