फिल्म निर्देशक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

फिल्म निर्देशक को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Spread the love

बीते साल की बेस्ट फाइव वेब सीरीज में शुमार रही सुपरहिट सीरीज ‘इल्लीगल 2’ निर्देशित करने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक अश्विनी चौधरी नए साल में भारतीय सिनेमा का नया सूरज बन रहे हैं। दो दमदार बायोपिक पर एक साथ काम कर रहे अश्विनी चौधरी को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माण कंपनी गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने अपनी भारतीय शाखा का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। अश्विनी ने इस जिम्मेदारी और इस भरोसे के लिए कंपनी के प्रवर्तकों का आभार जताते हुए कहा कि वह आने वाले समय में हिंदी, तमिल और मराठी सिनेमा के चुनिंदा निर्देशकों व कलाकारों के साथ कुछ ऐसा कहानियां बनाने का विचार रखते हैं जिनकी जड़ें देसी लेकिन जिनकी दर्शनीयता अंतर्राष्ट्रीय हो।अश्विनी चौधरी को गोल्डन रेशियो फिल्म्स, इंडिया का प्रेसीडेंट बनाने का एलान कंपनी के संस्थापक प्रवर्तक अभयानंद सिंह ने शुक्रवार को किया। गोल्डन रेशियो फिल्म्स सिंगापुर स्थित कॉन्टेंट, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी विस्तास मीडिया कैपिटल का हिस्सा है। विस्तास मीडिया कैपिटन ने मनोरंजन क्षेत्र में कई उपक्रमों में निवेश की शुरुआत की है। सिंगापुर में होने वाले साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अलावा भारत में होने वाले क्रिटिक्स च्वाइस फिल्म अवार्ड्स और क्रिटिक्स च्वॉइस शॉर्ट फिल्म अवार्ड्स में भी कंपनी का निवेश है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!