जन्म दिन : नम्रता शिरोडकर

अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर का बॉलीवुड में एक छोटा लेकिन प्यारा दौर था। सलमान खान की ‘जब प्यार किससे होता है’, अनिल कपूर की ‘पुकार’ और संजय दत्त की ‘वास्तव’ में अभिनय करने वाली नम्रता शिरोडकर लोगों का दिल चुराने में कामयाब रहीं। उन्होंने न केवल अपनी सुंदरता से लोगों को आकर्षित किया, बल्कि अपने अभिनय कला के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई। हालांकि अभिनय करियर शुरू करने के छह साल बाद ही अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।
नम्रता शिरोडकर का जन्म आज ही के दिन सन 1972 में मुंबई के एक महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ था। अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद नम्रता ने मॉडलिंग में अपना बनाने के लिए संघर्ष किया और साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का टाइटल जीता। जल्द ही उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है (1998)’ से डेब्यू किया। सलमान खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर यह फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन इसके बाद नम्रता को कई ऑफर आने लगे। पहली फिल्म के बाद नम्रता ने तेलुगू फिल्म ‘वामसी’ साइन की और उनकी मुलाकात महेश बाबू से हुई।