पड़ोसी पर किए केस में बोले सलमान

सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सलमान खान ने केतन कक्कड़ के आरोपों का जवाब दिया है और पूछा है कि वह इस मामले में अभिनेता के धर्म को क्यों घसीट रहे हैं?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ पर मानहानि का मुकदमा किया था, जो अभिनेता के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास एक जमीन के मालिक हैं। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान खान के मुताबिक, केतन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेता के खिलाफ बातें कही थीं। वहीं, अब इस मामले की ताजा सुनवाई में सलमान खान ने अपने वकील के जरिए पड़ोसी केतन पर बेवजह अपनी धार्मिक पहचान को विवाद में घसीटने का आरोप लगाया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान केतन कक्कड़ के पोस्ट और इंटरव्यू कोर्ट के सामने पढ़े हैं। उन्होंने बताया कि केतन ने सलमान खान पर ‘डी गैंग’ के फ्रंट मैन होने, धार्मिक पहचान पर टिप्पणी करने और केंद्र व राज्य स्तर पर सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं यह भी दावा किया था कि सलमान बच्चों की तस्करी में शामिल हैं और उनके फार्म हाउस पर फिल्म स्टार्स की लाशों को दफनाया गया है।