चीनी दबाव में झुका पाकिस्तान

चीन के दबाव में पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति ने दासू बांध परियोजना पर आतंकी हमले में मारे गए और घायल हुए 36 चीनी नागरिकों के परिवारों को 1.16 करोड़ डॉलर (करीब 86 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) के मुआवजे को मंजूरी दे दी है। पाक-चीन समझौते में यह भुगतान जरूरी न होने के बावजूद समिति ने इसे मंजूरी दी है जबकि यह संधि चीन-पाक आर्थिक गलियारे के दायरे में नहीं आती है।
पाकिस्तान में काम कर रहे चीन के ठेकेदारों और कामगारों की सुरक्षा को लेकर इस्लामाबाद और बीजिंग में काफी कलह रही और दासू बांध आतंकी हमले के पीड़ितों को मुआवजा न देने से दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों में बाधा पैदा हो रही थी।
इस कारण आर्थिक तंगी के बावजूद पाक को यह राशि देना पड़ा। बता दें, 14 जुलाई 2021 को इस आतंकी हमले में चीन के 10 नागरिक मारे गए थे और 26 घायल हुए थे। हमले में चार पाकिस्तानी भी मारे गए थे। इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच इतना तनाव बढ़ गया था कि पाकिस्तान की तरफ से ढीले रवैये को देखते हुए चीन ने कई परियोजनाओं पर काम करना बंद कर दिया था।