‘अबाइड विद मी’ भजन को हटाने का फैसला दुखद

‘अबाइड विद मी’ भजन को हटाने का फैसला दुखद
Spread the love

केंद्र सरकार ने इस साल बीटिंग रिट्रीट समारोह से महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘अबाइड विद मी’ को हटाने का फैसला किया है। इस निर्णय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि सरकार के इस कदम ने लोगों की सोच और संवेदनशीलता को पीड़ा पहुंचाई है। चिदंबरम ने गोवा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अबाइड विद मी महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन था। 1950 में एक गणतंत्र बनने के बाद से हमेशा बीटिंग रिट्रीट समारोह इसकी धुन पर पूरा होता आया है।

यह भजन स्कॉटिश एंग्लिकन कवि और भजन विज्ञानी हेनरी फ्रांसिस लायट ने साल 1847 में लिखा था। यह देश की बीटिंग रिट्रीट समारोह का साल 1950 से हिस्सा बनता आ रहा था। लेकिन, भारतीय सेना ने शनिवार को इस साल इसे हटाने का एलान किया था। इस साल के समारोह के लिए इस भजन के स्थान पर लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को रखा जाएगा। इसकी रचना कवि प्रदीप ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में की थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!