भारती सिंह ने उड़ाया मिथुन का मजाक

भारती सिंह ने उड़ाया मिथुन का मजाक
Spread the love

मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 15वां सीजन धीरे-धीरे अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। फिनाले जितना करीब आते जा रहा है उतना ही मेकर्स इसमें एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाते जा रहे हैं।हर हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ पर महमानों को बुलाया जाता है। ऐसे में इस बार ‘वाकेंड का वार’ में बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती अपने आने वाले शो ‘हुनरबाज’ का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। उनके साथ हुनरबाज के होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी आएं हैं। इस दौरान भारती मिथुन की टांग खींचती नजर आ रही हैं।

हुनरबाज की होस्ट भारती सिंह ने बिग बॉस 15 के सेट पर कलर्स के साथ मिथुन के कॉन्ट्रैक्ट के कुछ क्लॉज को बताते हुए उनकी खूब टांग खींचती हैं। मिथुन की नक्ल करते हुए भारती ने अपनी पहली शर्त का खुलासा किया,”मेरे चारों तरफ सिर्फ लड़कियां ही लड़कियां होनी चाहिए। मैं लड़कों से ब्रीफिंग नहीं लेता हूं।”

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!