रुपाली गांगुली ने शेयर किया डांस वीडियो

रुपाली अक्सर ही कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें रुपाली ब्लैक गाउन पहने डांस करती नजर आ रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने शो अनुपमा की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो के बाद रुपाली गांगुली की लोकप्रियता भी बढ़ी है। उन्हें अनुपमा के रोल में खूब पसंद किया जा रहा है। रुपाली गांगुली अनुपमा के किरदार में तो फैंस का मनोरंजन करती ही हैं इसके साथ वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। रुपाली अक्सर ही कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें रुपाली ब्लैक गाउन पहने डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही है।
रुपाली गांगुली ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्यून पर डांस करतनी नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर का गाउन में रुपाली का लुक स्टनिंग लग रहा है। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-“मेरा करेंट मूड, मेरे शनिवार का खुशमिजाज डांस।”